दीपावली-छठ में घर आने के लिए बिहारियों की जेब हो रही ढीली, फ्लाइट के दाम छू रहे आसमान

 


पटना, 01 नवम्बर (हि.स.)। बाहरी प्रदेश में रह रहे बिहारियों को दीपावली-छठ महापर्व पर घर आने के लिए जेब ढीली करनी पड़ रही है। ट्रेन में भारी भीड़ को देखते हुए लोग फ्लाइट से घर आ रहे हैं लेकिन नई दिल्ली से पटना के लिए स्पाइस जेट का किराया 10 नवम्बर यानी धनतेरस को 11,773 से 13,873 तक है। एयर इंडिया का किराया 14,804 रुपये है। इंडिगो का किराया 16,683 से 17,943 रुपये तक है।

दस नवम्बर को को मुम्बई से पटना स्पाइस जेट का किराया 17,994 रुपये है। इंडिगो का किराया 18,362 रुपये से 23,737 तक है। देश की आईटी नगरी बेंगलुरु से 10 नवम्बर को पटना की इंडिगो का किराया 18,165 रुपये है। स्पाइस जेट का किराया 21,210 रुपये है। इस दिन शाम में इंडिगो की फ्लाइट का किराया 28,245 रुपये है। दस नवम्बर को चेन्नई से पटना के लिए इंडिगो की सीधी फ्लाइट है, जिसका किराया 14,937 रुपये है।

धनतेरस के अगले दिन 11 नवम्बर की बात करे तो नई दिल्ली से पटना के लिए स्पाइस जेट का किराया 11773 से लेकर 12771 रुपये तक है। एयर इंडिया का किराया 14,804 रुपये है। इंडिगो की बात करें तो इसका किराया 16,683 से 19,203 तक है। 11 नवम्बर को बेंगलुरु से पटना इंडिगो की फ्लाइट का किराया 20,685 रुपये है। स्पाइस जेट का किराया 17,430 रुपये है।

इंडिगो में ही शाम की फ्लाइट का किराया 28,245 रुपये है। 11 नवम्बर को चेन्नई से पटना आना है तो इस दिन भी एक ही इंडिगो की सीधी फ्लाइट है। इस दिन का किराया 19,347 रुपये है। 11 नवम्बर को मुम्बई से पटना इंडिगो का किराया 22,057 रुपये है। स्पाइस जेट का किराया 27,706 रुपये है। एयर इंडिया का किराया 28,787 रुपये है।

छठ पूजा से पहले का किराया देखें

छठ महापर्व और दीपावली के बाद देश के विभिन्न महानगरों से बिहार आने वाली फ्लाइट का किराया भी आसमान छू रहा हैं। 15 नवम्बर को दिल्ली से पटना एयर इंडिया का किराया 9,869 रुपये है। स्पाइस जेट का किराया 9,883 रुपये है। इंडिगो का किराया 10,383 रुपये है। 16 नवम्बर को दिल्ली से पटना एयर इंडिया के लिए का किराया 9,869 रुपये। स्पाइस जेट का किराया 9,883 रुपये। इंडिगो का किराया 10,383 रुपये है।

15 नवम्बर को मुम्बई से पटना इंडिगो का किराया 12,817, स्पाइस जेट का 13,480 और एयर इंडिया का किराया 29,385 रुपये है। 15 नवम्बर को बेंगलुरु से पटना के लिए सीधी फ्लाइट इंडिगो और स्पाइस जेट की मिलेगी। स्पाइस जेट का किराया 13,544 रुपये, इंडिगो का किराया 13,965 रुपये। 15 नवम्बर को चेन्नई से पटना के लिए इंडिगो की एक डायरेक्ट फ्लाइट है। इसका किराया 13,992 रुपये है।

16 नवम्बर को मुम्बई से पटना इंडिगो का किराया 12,817, स्पाइस जेट का 14,530 रुपये, एयर इंडिया का किराया 29,385 रुपये है। 16 नवम्बर को बेंगलुरु से पटना इंडिगो की फ्लाइट का किराया 13,965 रुपये , स्पाइस जेट का किराया 13,544 रुपये। इसी तरह समय शाम में अगर इंडिगो की फ्लाइट लेंगे तो इसके लिए आपको 23,205 रुपये तक जेब ढीली करनी पड़ सकती है। 16 नवम्बर को चेन्नई से पटना का किराया इंडिगो की फ्लाइट का 12,312 रुपये है।

हिन्दुस्थान समाचार/ गोविन्द/चंद्र प्रकाश