विकसित भारत का संकल्प तभी सिद्ध हो सकता है जब बिहार विकसित होगा : मनोज राय

 


कटिहार, 05 नवम्बर (हि.स.)। भाजपा जिला कार्यालय में भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज राय ने प्रेस को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम विकसित भारत के संकल्प को सिद्ध करना चाहते हैं और विकसित भारत का संकल्प तभी सिद्ध हो सकता है जब बिहार विकसित होगा। उन्होंने बुधवार काे कहा कि बिहार एनडीए की सरकार ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एक अपना घोषणा पत्र जारी किया है, इसके माध्यम से बताने का काम किया है कि एनडीए अब तक जो काम किए हैं, वह आपके समक्ष है।

मनोज राय ने कहा कि हम अगले 5 वर्षों में बिहार के एक करोड़ लोगों को सरकारी नौकरी और रोजगार देने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि 125 यूनिट बिजली फ्री करने का निर्णय हुआ है, जिससे लोगों को राहत मिल रही है । इसके अलावा महिलाओं को उद्योग लगाने के लिए 10000 रूपये का अनुदान दिया गया और छह महीने बाद उद्योग के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए 200000 रूपये तक का अनुदान दिया जाएगा।

मनोज राय ने कटिहार की जनता से अपील की कि वे एनडीए के साथ आएं और विकसित बिहार के सपने को साकार करने में मदद करें। उन्होंने कहा कि इस बार जो सरकार बनेगी, वह रोजगार के लिए, उद्योग धंधों के लिए, युवाओं के हित के लिए, महिलाओं के हित के लिए काम करेगी। इस अवसर पर एनडीए के सभी जिला अध्यक्ष मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह