बिहार विधानसभा का बजट सत्र पांच फरवरी से होगा शुरू
Jan 18, 2024, 17:20 IST
पटना, 18 जनवरी (हि.स.)। बिहार विधानसभा के बजट सत्र की तारीख का एलान कर दिया गया है। बजट सत्र 5 फरवरी से 29 फरवरी तक चलेगा। इस संबंध में संसदीय कार्य विभाग की ओर से गुरुवार को अधिसूचना जारी की गयी है।
इस बजट सत्र में कुल 17 बैठक होंगी, जिसमें वित्तीय वर्ष 2024-25 के आय-व्यय को लेकर बिहार का बजट पेश किया जाएगा। इसके साथ-साथ सभी विभागों के बजट पेश किए जायेंगे। साथ ही इस दौरान राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी और बजट के आय व्यय पर चर्चा की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ चंदा