बिहार विधानमंडल में पहले दिन नवनिर्वाचित सदस्यों को दिलाई गई शपथ

 




पटना, 22 जुलाई (हि.स.)। बिहार विधानमंडल में मॉनसून सत्र के पहले दिन सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सत्र में शामिल होने पहुंचे तो राजग सदस्यों ने उनका जोरदार स्वागत किया। सीएम नीतीश के साथ राज्य मंत्रिमंडल के कई सदस्य भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने सभी का हाथ जोड़कर अभिवादन किया। इसके बाद विस में रूपौली के नवनिर्वाचित निर्दलीय विधायक शंकर सिंह को विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने दिलवाई।

सोमवार की सुबह 11:00 बजे से विधानसभा में सदन की कार्यवाही शुरू हुई। सदन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा पक्ष और विपक्ष के सदस्य मौजूद हैं। हालांकि, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सदन में मौजूद नहीं थे। मानसून सत्र के दौरान दोनों सदनों में पांच-पांच बैठकें होंगी। कुल पांच दिनों के सत्र के दौरान सरकार अनुपूरक बजट के साथ अन्य विधेयक को सदन में पेश करेगी। अनुपूरक बजट पर 25 जुलाई को विधानसभा में जबकि 26 जुलाई को विधान परिषद में मुहर लगेगी।

पहले दिन विधानसभा में रूपौली के नवनिर्वाचित विधायक शंकर सिंह को शपथ दिलाई गई। स्पीकर नंदकिशोर यादव ने शंकर सिंह को विधानसभा सदस्य के तौर पर शपथ दिलाई। इसके बाद दिवंगत लोगों के प्रति सदन में शोक संवेदना व्यक्त की गई। विधानसभा अध्यक्ष ने दिवंगत लोगों के परिजनों के प्रति पूरे सदन की तरफ से संवेदना जताई।

फिर राज्यपाल ने स्वीकृत अध्यादेशों की प्रति को सदन के पटल पर रखा। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने 2024-25 का पहला अनुपूरक बजट सरकार की तरफ से सदन में पेश किया। इसके बाद स्पीकर ने सदन की कार्यवाही को 23 जुलाई पूर्वाह्न 11:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।

सीएम नीतीश कुमार सह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार की अध्यक्षता में पार्टी विधानमंडल दल की बैठक सोमवार को शाम में होगी। जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी के सरकारी आवास पर यह बैठक होगी। बैठक में विधानमंडल के मानसून सत्र को लेकर मुख्यमंत्री दिशा-निर्देश सभी सदस्यों को जारी करेंगे। सदन में विपक्ष के हमले का जवाब कैसे देना है और सरकार की उपलब्धियों को सदन में विस्तार से रखने को लेकर चर्चा होगी। साथ ही सदन में सार्थक बहस और सवाल पूछने को लेकर भी सदस्यों को निर्देश जारी होगा।

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी / चन्द्र प्रकाश सिंह