बिहार के कैमूर जिले में सड़क हादसे में हुए नौ मृतकों की हुई शिनाख्त
पटना, 26 फ़रवरी (हि.स.)। बिहार के कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के एनएच 2 स्थित देवकली के समीप सड़क रविवार की रात दुर्घटना में 9 लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने हादसे के शिकार हुए सभी 9 लोगों की शिनाख्त कर ली है।
घटना पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरा दुख जताया है। सासाराम से वाराणसी की तरफ जा रहा स्कॉर्पियो मोहनिया एनएच दो के पास देवकली गांव के समीप पहुंचते ही एक बाइक सवार से उसकी टक्कर हो गयी। इसके बाद स्कॉर्पियों अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर दूसरी तरफ चला गया, जहां सामने से आ रही कंटेनर से भी उसकी जबरजस्त टक्कर हो गयी,जिसमें सवार स्कॉर्पियो सहित बाइक चालक मिलाकर कुल 9 लोगों की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद एनएच 2 पर गाड़ियों का लंबा जाम लग गया।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल में भेज दिया है।
मोहनिया एसडीपीओ दिलीप कुमार ने बताया कि स्कॉर्पियो सासाराम की तरफ से आ रही थी जो की मोहनिया से होते हुए उत्तर प्रदेश की तरफ जा रही थी। तभी स्कॉर्पियो बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बाइक को टक्कर मारते हुए डिवाइड के उस पार चली गई और जहां उधर से आ रहे कंटेनर में दोनो का जोरदार टक्कर हो गया। जहां स्कॉर्पियो में सवार कुल आठ लोगों की मौत हो गई है। वही बाइक सवार की भी मौत हो गई है।
सड़क हादसे की शिकार लोगों की सूची
1. सिमरन श्रीवास्तव, पिता राम बहादुर श्रीवास्तव, खाना खानदेवपुर, नई बस्ती, काशी गांव, कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश
2. आंचल, उम्र 23 वर्ष, पिता शिवकुमार तिवारी, हनुमान नगर, चेंबूर तिलक नगर, मुंबई, महाराष्ट्र
3. प्रकाश राय, उम्र 32 वर्ष, पिता सुभाष राय, कमहरिया, थाना मुफस्सिल, बक्सर
4. दधीवल सिंह, उम्र 60 वर्ष, पिता हरदेव सिंह, देवकली, मोहनिया, कैमूर
5. भोजपुरी गायक छोटू पांडे, उम्र 35 वर्ष, पिता विजय शंकर पांडे, घेवरिया, थाना इताडी, बक्सर
6. अनु पांडे, उम्र 16 वर्ष, पिता धनंजय पांडे, ग्राम घेवरिया, थाना इटाढी, बक्सर
7. शशि पांडे, 45 वर्ष, पिता स्वर्गीय जमुना पांडे, ग्राम घेवरिया, थाना इटाढी, बक्सर
8. सत्य प्रकाश मिश्रा उर्फ बैरागी बाबा, उम्र 40 वर्ष, पिता चंद्र देव मिश्र, साकिन कितनी, ग्राम इतरी, बक्सर
9. बजेश पांडे, उम्र 17 वर्ष, पिता रामधनी पांडे, साकिन घेवरिया, थाना इटाढी, बक्सर
हिन्दुस्थान समाचार/ चंदा