बिहार के दस जिलाें में बारिश एवं वज्रपात का अलर्ट

 


पटना, 9 जुलाई (हि.स.)।बिहार में मानसून की हुई बारिश के थमने के बाददाे दिनाें से तापमान में बढ़ाेतरी हुई है। मंगलवार को भी राज्य के 10 जिलों में बारिश की संभावना है। इसे लेकर मौसम विभाग की तरफ से अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग ने गोपालगंज, सीवान, सहरसा, मधेपुरा, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, अररिया, पूर्णिया, सुपौल और किशनगंज जिले के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है। बारिश के दौरान मेघ गर्जन और वज्रपात को लेकर भी मौसम विभाग की तरफ से अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने लोगों को बारिश के दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी है।

मौसम विभाग ने बारिश के दौरान लोगों को सचेत रहने को भी कहा है और आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से जारी निर्देशों का पालन करने की अपील की है।

समाप्त

हिन्दुस्थान समाचार / चंदा कुमारी / चन्द्र प्रकाश सिंह