बिहार लघु उद्यमी योजना अंतर्गत चयनित लाभुकों को प्रमाण पत्र देकर किया गया सम्मानित 

 




किशनगंज,26अक्टूबर(हि.स.)। जिला उद्योग केंद्र किशनगंज में बिहार लघु उद्यमी योजना अंतर्गत चयनित लाभुकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आठवां बेंच का प्रशिक्षण पूरा होने पर उद्योग विभाग के परियोजना प्रबंधक अनिल कुमार रतन, ट्रेनर बिलाल अहमद, मो. आशिक ने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सभी लाभार्थियों को प्रमाण पत्र देकर शनिवार को सम्मानित किया। गौर करे कि एक बेंच में लगभग 35 लाभार्थियों को प्रशिक्षण दिया जाता है। जिले से पहले चरण में 555 लाभार्थियों का चयन हुआ है इन 555 लाभार्थीयो को बारी-बारी से प्रशिक्षण देना है।

गौर करे कि बिहार सरकार के द्वारा शुरू किया गया एक शानदार योजना जो गरीबी में जीवन यापन कर रहे जो की कोई अच्छा उधोग शुरू नहीं कर सकते उनके लिए सरकार मदद करने के लिए बिहार लघु उधमी योजना लेकर आई है जिसके तहत दो लाख तक की आर्थिक सहायता सरकार के तरफ से मिलेगी ताकि अच्छी कोई अपने मन पसंद का रोजगार शुरू कर सके जिससे उनका अच्छी जीबन यापन हो सके। ये जो दो लाख सरकार के तरफ से मिलाने वाला है उसका कोई ब्याज नहीं देना है और नहीं सरकार को ये पैसा बापस करना है सब कुछ माफ़ है। सरकार ने 2024-25 में सांकेतिक रूप से 1000 हजार करोड़ रूपये का बजट का प्रावधान किया गया हैं।

इन उद्योगों के लिए मिलेगा अनुदान आटा, सत्तू, बेसन उत्पादन, मसाला उत्पादन, नमकीन, जैम, जेली व सॉस, नूडल्स, पापड़, आचार, मुरब्बा, फलों का जूस, मिठाई, बढ़इगिरी, नाव निर्माण, लकड़ी का फर्निचर, बेंत का फर्निचर, सीमेंट का जाली, दरवाजा एवं खिड़की, प्लास्टर ऑफ पेरिस का समान, डिटर्जेंट पाउडर, साबून, सैंपू, बिंदी एवं मेंहदी उत्पादन, मोमबत्ती उत्पादन, कृषि यंत्र निर्माण, गेटग्रिल एवं वेल्डिंग, मधुमक्खी का बक्खा, आभूषण निर्माण, स्टील का बॉक्स, आलमीरा, बिजली पंखा एसेंबलिंग, स्टेबिलाइजर, इनवर्टर, यूपीएस, सीसीटीवी एसैंबलिंग, आटी बिजनेस केंद्र, मोबाइल एवं चार्जर रिपेयरिंग, ऑटो गैरेज, एयर कंडिसन रिपेयरिंग, टू ह्वीलर रिपेयरिंग, टायर रिट्रेडिंग, डीजल इंजन एवं पंप रिपेयरिंग, ताला-चाभी की मरम्मति, सैलून, ब्यूटी पार्लर, ढ़ाबा, होटल, रेस्टूरेंट, लौंड्री, राजमिस्त्री, सोना-चांदी जेवर निर्माण, केला रेशा का निर्माण, फूल का माला, सजावटी माला का निर्माण, रेडिमेड वस्त्र, कसीदाकारी, मच्छरदानी, बेडसीट, तकिया कवर, पत्थर मूर्ति निर्माण, लाह चूड़ी का निर्माण और कुम्हार के लिए राशि दी जायेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह