बिहार महागठबंधन सरकार रोजगार के क्षेत्र में कर रही नित्य नये कृतिमान स्थापित : गुड्डू हयात
सहरसा,14 जनवरी (हि.स.)। नगर निगम के डिप्टी मेयर सह राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश उपाध्यक्ष गुड्डू हयात ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा प्रतिभा और पारदर्शिता के आधार पर बीपीएससी के माध्यम से केवल शिक्षा विभाग में ही विगत 70 दिनों में 2,17,000 से अधिक नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बाँटकर वर्ल्ड रिकार्ड बनाया है।वही 10 लाख सरकारी नौकरी पूरा करने के लिए प्रयासरत है। जहां देश बेरोजगारी,महंगाई की मार झेल रहा है। बिहार की महागठबंधन सरकार रोजगार के क्षेत्र में नित्य नये कृतिमान को स्थापित कर रही और जनमानस के जन आकांक्षाओं को पूरा करने का काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार देश की जनता को मंदिर-मस्जिद हिंदु-मुस्लिम जैसे मुद्दो में गुमराह कर रही है। प्रत्येक वर्ष 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने की गारंटी फिसड्डी साबित हो रही है। देश की आधारभूत सरंचना, समावेशी विकास, जन कल्याण कारी योजना से आम लोग वंचित हो रहे हैं। वहीं बिहार सरकार अपने किये गये वादे को पूरा कर देश की वर्तमान सरकार के सामने बड़ी लकीर खींच दी है। जन आंकाक्षाओं को पूरा करने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं यशस्वी उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव का आभार व्यक्त किया ।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा