बिहार बाल मंच ने निर्धन स्कूली बच्चों के बीच किया पाठ्य सामग्री का वितरण

 


अररिया, 07 अगस्त(हि.स.)।

बच्चों में शैक्षणिक,सांस्कृतिक एवं नैतिक विकास को लेकर गठित बिहार बाल मंच की ओर से बुधवार को सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले एक दर्जन से अधिक निर्धन बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया।

बिहार बाल मंच द्वारा आयोजित साप्ताहिक सांस्कृतिक गोष्ठी कार्यक्रम के दौरान मंच के संस्थापक विनोद कुमार तिवारी ने बच्चों के बीच अपने हाथों से खेल सामग्री और पाठ्य सामग्री प्रदान कर खेलने और पढ़ाई को लेकर प्रोत्साहित किया।कार्यक्रम प्रतीक और मनीष के संयोजकत्व में हुआ।

मौके पर मंच के संस्थापक विनोद कुमार तिवारी ने कहा कि बालमन काफी नाजुक होता है और ऐसे मन में संवेदनशीलता और जानने की ललक काफी अधिक होती है।बच्चों में भटकाव न हो और वे हमारे सभ्यता और संस्कृति के साथ धरोहर से भी रूबरू हो,इसलिए मंच की ओर से विभिन्न इलाकों में छोटे मोटे कार्यक्रम किए जाते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर / गोविंद चौधरी