भीम संसद कार्यक्रम की तैयारी को लेकर हुई बैठक
-ऐतिहासिक होगा भीम संसद कार्यक्रम : मंजू
पूर्वी चंपारण , 24 नवम्बर (हि.स.)।जिला जदयू कार्यालय सभागार में जिलाध्यक्ष मंजू देवी की अध्यक्षता में शुक्रवार को तैयारी बैठक की गई। बैठक में बिहार प्रदेश जदयू ने आगामी 26 नवम्बर को पटना वेटनरी कॉलेज मैदान आयोजित होने वाले भीम संसद कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु विचार विमर्श किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष मंजू देवी ने कहा कि संविधान विरोधी-आरक्षण विरोधी केन्द्र सरकार के दलित विरोधी चेहरे को बेनकाब करने हेतु पार्टी द्वारा भीम संसद कार्यक्रम आयोजित की गई है। जिसमें अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति समाज के अधिक से अधिक लोगों के साथ शामिल होकर उपरोक्त कार्यक्रम को सफल बनाना है, जिलाध्यक्ष मंजू देवी ने कहा कि उपरोक्त कार्यक्रम में जाने के लिए जिस तरह से लोगो में उत्साह देखा जा रहा है उससे स्पष्ट है कि उक्त कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा।
जिलाध्यक्ष मंजू ने कहा कि पूर्वी चम्पारण जिला से हजारों लोग विभिन्न सवारी गाड़ियों से भाग लेंगे। इस बैठक में मुख्य रूप से जदयू के वरिष्ठ नेता ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव, अमरेन्द्र सिंह, कैप्टन अब्दुल हमीद, गौरीशंकर कनौजिया, इशरत जहां, सुनील भूषण ठाकुर,जीतन पटेल, प्रकाश चौधरी, राम बालक कुशवाहा, जितेन्द्र साह, जिला प्रवक्ता जन्मेजय कुमार पटेल इत्यादि लोग उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/गोविन्द