कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुआ पंचायत उप चुनाव मतगणना,रुकसाना मुखिया तो डोली बनी समिति सदस्य

 




अररिया, 30दिसंबर(हि.स.)। पंचायत उप चुनाव में वोटरों का मिजाज बदला सा रहा। वोटरों ने नए चेहरे को स्वीकार किया जबकि पुराने को नकार दिया। पंचायत उप चुनाव के मतगणना में निवर्तमान मुखिया व पंसस को जनता ने नकार दिया।

28 दिसंबर गुरुवार को भरगामा प्रखंड के 2 पंचायतों में 2 पदों के लिए हुए मतदान के बाद शनिवार को वोटों की गिनती हुई। प्रखंड मुख्यालय परिसर के बुनियादी भवन में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना हुआ। मतगणना को लेकर बीडीओ शशि भूषण सुमन,बीसीओ जयशंकर झा,थाना प्रभारी मनीष कुमार समेत तमाम अधिकारी प्रखंड मुख्यालय परिसर के बुनियादी भवन में मतगणना का जायजा लेते हुए नजर आए। जबकि बुनियादी भवन के आसपास लोगों की भीड़ को समेटने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी।

मतगणना परिणाम के अनुसार विषहरिया पंचायत के मतदाताओं ने रुकसाना प्रवीण पर विश्वास जताते हुए नया मुखिया चुना है। जबकि सिरसिया हुनमानगंज पंचायतों के मतदाताओं ने डोली देवी पर विश्वास जताते हुए नया पंचायत समिति सदस्य चुना है। बताते चलें कि प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ शशि भूषण सुमन ने विषहरिया पंचायत के मुखिया पद के परिणाम का घोषणा करते हुए कहा कि रुखसाना प्रवीण पति मो. शाहनवाज अहमद को कुल 2085 मत प्राप्त हुआ जिसे विजेता घोषित कर दिया गया। जबकि दूसरे स्थान पर रहे सहाबुन पति कामील को 1996 मत प्राप्त हुआ। जबकि तीसरे स्थान पर रहे शमामा नाज पति मो. अखियार आलम को कुल 1278 मत प्राप्त हुआ।

सिरसिया हनुमानगंज पंचायत के पंचायत समिति पद पर डोली देवी पति पंकज ऊर्फ ललन साह को कुल 1619 मत प्राप्त हुए जिसे विजेता घोषित कर दिया गया। जबकि दूसरे स्थान पर रहे नीतु देवी पति मुकेश कुमार साह को कुल 1482 मत प्राप्त हुआ। जबकि तीसरे स्थान पर रहे जोहिरा पति उस्मान को कुल 1166 मत प्राप्त हुआ।

जानकारी देते हुए प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ शशि भूषण सुमन ने बताया कि उपचुनाव में विषहरिया पंचायत से मुखिया पद पर विजेता हुए रुखसाना प्रवीण अपने पति शाहनवाज अहमद के साथ अपना जीत का प्रमाण पत्र प्राप्त किया। जबकि सिरसिया हनुमानगंज पंचायत के पंचायत समिति सदस्य के पद पर विजेता हुए डोली देवी भी अपने पति पंकज ऊर्फ ललन साह के साथ अपना जीत का प्रमाण पत्र प्राप्त किया।

मौके पर प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ शशि भूषण सुमन के अलावे,प्रेक्षक शैलेश कुमार,सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीसीओ जयशंकर झा,थाना प्रभारी मनीष कुमार,प्रखंड कार्यपालक सहायक सौरभ कुमार,स्वच्छता पर्यवेक्षक राजेश सिंह,नवीन रजक,यशी कर्ण सहित बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे। जीत प्रमाण पत्र लेने के बाद विषहरिया पंचायत के मुखिया पद पर विजेता हुई रुखसाना प्रवीण एवं सिरसिया हनुमानगंज पंचायत से पंचायत समिति के पद पर विजेता हुई डोली देवी ने स्वागत को खड़े लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।

हिन्दुस्थान समाचार/रुहुल/चंदा