एसएसबी जवानो ने किया भारत मां के नाम पौधारोपण

 


पूर्वी चंपारण,09 अगस्त (हि.स.)।एसएसबी 47वीं वाहिनी के जवानो ने शुक्रवार को एक विशेष पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और हरित क्षेत्र को बढ़ावा देना था।

प्रत्येक बल कर्मी ने 'भारत मां' के नाम से एक-एक वृक्ष लगाया।कार्यवाहक कमांडेंट दीपक कृष्ण ने इस अवसर पर पौधारोपण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वृक्ष हमारे जीवन का आधार हैं और पर्यावरण को स्वच्छ और हरा-भरा बनाए रखने में इनका अहम योगदान होता है। वृक्षारोपण न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि यह भावी पीढ़ियों के लिए भी एक सशक्त संदेश है।

कार्यक्रम के दौरान 47वीं वाहिनी द्वारा लगभग 1000 पौधे रोपण किया गया। इन पौधों की देखभाल और संरक्षण का जिम्मा भी बल कर्मियों ने उठाया है, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि सभी पौधे स्वस्थ और सुरक्षित रूप से बढ़ सकें।

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार / गोविंद चौधरी