सरदार बल्लभ भाई पटेल एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी के योगदान और बलिदान पर परिचर्चा का आयोजन
बेतिया, 31 अक्टूबर (हि.स)। सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सभागार सत्याग्रह भवन में महान स्वतंत्रता सेनानी लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल एवं स्वतंत्रा सेनानी आयरन लेडी इंदिरा गांधी को याद करते हुए एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ,बुद्धिजीवियों एवं छात्र छात्राओं ने भाग लिया।
इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय पीस एंबेस्डर सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ एजाज अहमद अधिवक्ता ने महान स्वतंत्रता सेनानी भारत सरकार के प्रथम गृह मंत्री स्वर्गीय सरदार वल्लभभाई पटेल एवं आयरन लेडी इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला । इस अवसर पर एक परिचर्चा का आयोजन किया गया जिसका विषय था राष्ट्र निर्माण में लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल एवं आयरन लेडी इंदिरा गांधी का योगदान।
मौके पर अंतरराष्ट्रीय पीस एंबेस्डर सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ एजाज अहमद (अधिवक्ता), डॉ अमानुल हक एवं डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल ने संयुक्त रूप से कहा कि आज ही के दिन 148 वर्ष पूर्व 31 अक्टूबर 1875 को महान स्वतंत्रता सेनानी लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल का जन्म हुआ था।उनका सारा जीवन राष्ट्र के लिए समर्पित रहा।राष्ट्रीय स्वतंत्रता आंदोलन में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता ।देश की आजादी के बाद भारत के गृह मंत्री के रूप में भारत के 600 से अधिक देसी रियासतों को भारत में विलय कराते हुए भारत को एक अखंड रूप देने का साहसी प्रयास किया। सरदार पटेल का सारा जीवन सादगी भरा रहा। हिंदू मुस्लिम एकता के प्रबल समर्थक थे लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल। बेतिया पश्चिम चंपारण के युवा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में आगे आकर राष्ट्र को प्रगति की ओर अग्रसर करें। यही होगी इन महान आत्माओं के प्रति सरकार द्वारा सच्ची श्रद्धांजलि।
हिन्दुस्थान समाचार/अमानुल हक़ /चंदा