भारत फाईनेंस कर्मी को लूटने वाले छह अपराधी गिरफ्तार

 




-लूटी गई राशि,पिस्टल,कट्टा,कारतूस,चाकू,लूटी गई बाइक एवं अन्य आपत्तिजनक समान बरामद

पूर्वी चंपारण,30अक्टूबर(हि.स.)।पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक निजी कंपनी से लूटी गई घटना का पटाक्षेप करते हुए मामले में छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी देते हुए पकड़ीदयाल डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि मधुबन थाना के महौता ग्राम स्थित भारत फाईनेंस कंपनी के एजेंट से बीते 27 अक्टूबर को एक लूट की घटना को अंजाम दिया गया।

घटना के बाद एसपी कांतेश कुमार मिश्र के निर्देश पर मेरे नेतृत्व में एक जांच टीम का गठन किया गया। टीम ने एसपी को मिली सूचना के बाद अपराध की योजना के लिए एकत्रित बदमाशो की गिरफ्तारी के लिए मधुबन के सेमरा गांव में छापेमारी की गई। इस दौरान सोनू कुमार, रूपा कुमार, कृष्णा कुमार, जयशिव कुमार, आलोक कुमार सभी थाना मधुबन को गिरफ्तार किया गया।जहां एक देशी कट्टा, एक पिस्टल, एक कारतूस, छह मोबाईल, एक चाकू, दो मोटरसाइकिल के अतिरिक्त लूट की बाइक सहित लूटे गये टबलेट, बायोमैट्रिक चार्जर के साथ ही नकद 1 लाख 6 हजार बरामद किया गया।

उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार में जयशिव कुमार एवं आलोक कुमार के विरूद्ध मधुबन थाने में एसीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज है। वहीं इस मामले को लेकर कांड दर्ज करते हुए अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। जबकि बदमाशो की निशानदेही पर अन्य अपराधियों की खोज तेज कर दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश

/चंदा