बाबा श्याम महोत्सव की तैयारी पूरी, श्रीमद्भागवत कथा 03 से 10 जनवरी तक
कटिहार, 02 जनवरी (हि.स.)। श्री श्याम मित्र मंडल, कटिहार द्वारा बाबा श्याम जी का 50वां स्वर्ण जयंती महोत्सव 03 जनवरी से 10 जनवरी तक राजेन्द्र स्टेडियम के प्रांगण में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त श्रद्धेय आचार्य गौरव कृष्ण गोस्वामी जी के मुखाबृंद से कथा वाचन होगा।
महोत्सव के पहले दिन 03 जनवरी को प्रातः 10 बजे स्थानीय श्री श्याम मंदिर, अड़गड़ा चौक से मंगल कलश यात्रा निकाली जाएगी, जो कथा स्थल राजेंद्र स्टेडियम पहुंचेगी। इसके बाद श्रीमद्भागवत माहात्म्य एवं मंगलाचरण की शुरुआत होगी। बाबा श्याम की अखंड ज्योत प्रज्वलित की जाएगी और पूजा पाठ कार्यक्रम आरंभ होगा।
श्रीमद्भागवत दिव्य कथा वाचन रोजाना दिन के 03 बजे से संध्या 07 बजे तक होगा। 10 जनवरी को हवन एवं पूर्णाहुति आयोजित की जाएगी, साथ ही भंडारा का आयोजन भी होगा। प्रत्येक दिन श्रीमद्भागवत कथा के पश्चात श्री श्याम मित्र मंडल के भजन कलाकारों के द्वारा रंगारंग मधुर भजनों की प्रस्तुति भी की जाएगी।
नगर को तोरण द्वारों एवं पताकाओं से सजाया गया है। भक्तजनों के लिए पादुकालय, शुद्ध पेयजल, चाय, शौचालय की व्यवस्था की गई है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से रोशनी की भी भरपूर व्यवस्था है।
संस्था ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि महोत्सव स्थल पर वाहन लेकर न आएं और ससमय आकर अपने स्थान को ग्रहण कर शांतिपूर्ण तरीके से भक्तिमय वातावरण बनाए रखने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह