रक्तकाली 64 योगिनी धाम मत्स्यगंधा में भगैत लोक गाथा सम्मेलन आयोजित
सहरसा,01 जनवरी (हि.स.)। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रक्तकाली 64 योगिनी धाम मत्स्यगंधा मंदिर प्रांगण में गहबर जागरण एवं भगत लोक गाथा सम्मेलन का आयोजन सोमवार को किया गया।
इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिप अध्यक्ष सुरेंद्र यादव विशिष्ट अतिथि संत बाबा कारु खिरहर महपुरा धाम के महंत उपेंद्र खिरहर ने किया।इस अवसर पर भगैत महासभा भारत व नेपाल के समस्त सभापति गंज भक्त पंजियार मूलगंज एवं संत समाज के लोग उपस्थित थे।संत बाबा कारू खिरहर विकास परिषद एवं भगैत महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवनारायण यादव एवं राष्ट्रीय सभापति अशोक मानव ने बताया कि इस धर्म सभा का आयोजन 31 दिसंबर को संध्या से मध्य रात्रि तक प्रतिमा पूजन एवं जागरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
1 जनवरी को बाबा कारू खिरहर प्रतिमा पूजन भगत लोक गाथा आयोजन के साथ-साथ विशाल भंडारा एवं महाप्रसाद खीर का वितरण किया गया। 2 जनवरी को सहरसा जंक्शन पर दूध विक्रेता संघ द्वारा महादरिद्र नारायण भोज का आयोजन किया जाएगा। इस धर्म सभा का उद्घाटन जिला परिषद पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र यादव एवं मुख्य अतिथि के रूप में संत बाबा कारू स्थान के महंत उपेंद्र खिरहर ने कहा कि संत कारू खिरहर सिद्ध साधक पुरुष थे।जिनकी महिमा आज भी परिलक्षित हो रही है।जिस कारण लोग आज भी उन्हे लोकदेवता के रूप में पूजा-पाठ किया जाता है।विशेष रूप सें पशुपालक किसान उन्हे वैरागन दिन भारी मात्रा में दूध की धार से अभिषेक किया जाता है।भगैत लोकगाथा का गायन कर जीवंत चित्रण किया जाता है।मत्स्यगंधा मे प्रतिवर्ष भगैत लोक गाथा आयोजित कर प्रसाद भंडारा का आयोजन किया जा रहा है।इस मौके पर जवाहर यादव, सुरेश यादव, कारी यादव, महेश्वर यादव,अनिल पौद्दार, बजरंग यादव,बब्लू यादव, विजय कुमार,मनोज यादव, दीपक कुमार एवं अजय कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/गोविन्द