केंद्रीय सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम मंत्री से मिले विधायक, सौंपा ज्ञापन
भागलपुर, 17 दिसंबर (हि.स.)। बिहपुर विस के भाजपा विधायक सह सत्तारूढ़ दल के सचेतक ईं.शैलेंद्र ने बुधवार को नई दिल्ली में केंद्रीय सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम मंत्री जीतनराम मांझी से मिले।
इस दौरान विधायक ने उन्हें बिहपुर विस में लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई), हथकरघा, पावर लूम क्लस्टरों को मजबूत करने और स्थानीय उद्योगों को बढ़ावा देने की मांग करते हुए आवेदन सौंपा।
मांग की गई कि पशुपालन सेवाओं को सुदृढ़ बनाना, हथकरघा, बिजली करघा, वस्त्र, रेशम और खादी क्लस्टरों के लिए साझा सुविधा केंद्रों (सीएफसी) का विकास, टीकों दवाओं और निदान सेवाओं की उपलब्धता, पशुपालन, चारा विकास, हथकरघा, पावरलूम, रेशम और खादी क्षेत्र को समर्थन और संबंधित केंद्रीय योजनाओं के अंतर्गत प्रौद्योगिकी उन्नयन र आधुनिकीकरण हो।
कारीगरों और बुनकरों के लिए कौशल विकास और डिजाइन नवाचार कार्यक्रम हो। क्लस्टर आधारित इकाइयों के लिए वित्तीय सहायता, ऋण संपर्क और विपणन सहायता मिले।खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों, भंडारण सुविधाओं, कोल्ड चेन और मूल्यवर्धन अवसंरचना हो। लघु एवं मध्यम उद्यमों के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म और ई-कॉमर्स एकीकरण समेत उद्यमियों और कारीगरों की बढ़ती आकांक्षाओं के साथ, रोजगार सृजन, आय में वृद्धि और सतत स्थानीय विकास को बढ़ावा देने के लिए लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करना आवश्यक है। केंद्रीय मंत्री ने बिहपुर में लघु एवं मध्यम उद्यमों और पारंपरिक उद्योगों को मजबूत करने की दिशा में विधायक से साकारात्मक पहल करने की बात कही।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर