बेतिया में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर की गयी समीक्षा बैठक
बेतिया, 01 मार्च (हि.स)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पश्चिम चम्पारण जिले में प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था, विधि व्यवस्था संधारण आदि के मद्देनजर आज जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुयी।
बैठक में ड्रॉप गेट, बैरिकेडिंग, सुरक्षा व्यवस्था, वाहन पार्किंग, हैलीपैड, सेफ हाउस, संपर्क पथ, सुचारू यातायात, शौचालय, पेयजल, साफ-सफाई, कार्यक्रम स्थल का समतलीकरण सहित अन्य तैयारियों से संबंधित विचार-विमर्श हुआ।
जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने कहा कि प्रधानमंत्री, भारत सरकार के कार्यक्रम को लेकर सभी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरूस्त रहनी चाहिए। सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी।
बैठक में पुलिस अधीक्षक, बेतिया अमरकेश डी, सांसद संजय जायसवाल, डीआरएम, समस्तीपुर, श्री विनय श्रीवास्तव सहित अन्य वरीय अधिकारियों ने कार्यक्रम के मद्देनजर अपने-अपने सुझाव व्यक्त किए।
हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक़ /चंदा