बेतिया के जंगली इलाकाें में जंगली जानवराें से सहमे आम लाेग
बेतिया, 19 अक्टूबर (हि.स.)।बेतिया पुलिस जिला स्थित मंगुराहा वन क्षेत्र से सटे बेलसंडी गांव में जंगल से भटक कर एक भालू के पहुंच जाने से लोगों मे हड़कंप मच गया। हालांकि वन विभाग की टीम उसे जंगल के तरफ मोड़ने का प्रयास कर रही है।
लोगों की माने तो वीटीआर के जंगल को छोड़कर भालू ने गांव के आसपास गन्ने की खेत मे अपना ठिकाना बना लिया है,जिससे ग्रामीणों में डर का माहौल है। भालू के गांव के पास देखे जाने के बाद किसान खेतों में जाना बंद कर दिये है। भालू देखे जाने के बाद ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी। इसके बाद मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया।
प्रभारी रेंजर सुजीत कुमार ने बताया कि भालू को बिना किसी नुकसान के वापस जंगल में पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। बेलसंडी निवासी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि भालू के गांव के पास आ जाने से लोग डरे सहमे हुए है। खेतों में जाना जोखिम भरा हो गया है। वन विभाग की टीम से उम्मीद है कि जल्द से जल्द भालू को जंगल मे प्रवेश करा दिया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक