प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का रिश्वत मांगने का वीडियो वायरल

 


पूर्वी चंपारण,29 नवंबर (हि.स.)। जिले में एक प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्धारा एक शिक्षक से रिश्वत मांगने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि हिन्दुस्थान समाचार वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। लेकिन बताया जा रहा है,कि यह वीडियो रामगढवा प्रखंड में पदस्थापित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का है,जो अपने कार्यालय में बैठे है,और राजकीय मध्य विद्यालय सकरार के शिक्षक सुमन कुमार राम से रिश्वत देने के बाद काम करने की बात करते हुए दिखाई दे रहे है।

बताया जा रहा है,कि उक्त शिक्षक लोन स्वीकृति और पे फिक्सेसन के कागजात पर साइन कराने पहुंचा था। जहां उससे रिश्वत मांगी जा रही है। इसी दौरान किसी ने प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी का वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया। वही वीडियो वायरल होने के बाद जिला शिक्षा पदाधिकरी ने प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकरी से स्पष्टीकरण पूछते हुए जाँच का आदेश दिया है। डीईओ ने कहा है,कि जाँच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार