दिव्यांग जनों के लिए लाभार्थी परिवहन भत्ता वितरण समारोह आयोजित

 




सहरसा,05 मार्च (हि.स.)। आजादी के अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर दिव्यांग जनों के लिए लाभार्थी परिवहन भत्ता शिविर का आयोजन मंगलवार को किया गया।इस अवसर पर कोशी दिशा केन्द्र सहरसा के बीस लाभार्थियों के बीच एक एक हज़ार रुपये का चेक संस्थान के अध्यक्ष विनय भूषण प्रसाद एंव महासचिव सह नेशनल ट्रस्ट भारत सरकार बोर्ड सदस्य मोहन कुमार,दिशा केन्द्र के सलाहकार सुनील कुमार ठाकुर द्वारा वितरण किया गया।

इस अवसर पर महासचिव सह नेशनल ट्रस्ट भारत सरकार बोर्ड मेंबर के द्वारा विशेष जानकरी दिया गया। इस अवसर पर केयर गिभर उमेश कुमार,आया पूनम देवी फिजियौथरापिसट अबु सालह ने सहयोग प्रदान किया।

मौके पर अध्यक्ष संस्थान के अध्यक्ष विनय भूषण प्रसाद ने बताया कि जिले के सभी दिव्यांग जनों के बीच कृत्रिम अंग एवं उपस्कर का वितरण किया जा रहा है, जिसके लिए दिव्यांग जनों को निबंधन करना अनिवार्य है। जो दिव्यांगजन अब तक कृत्रिम अंग एवं अन्य उपकरण से वंचित है। उन्हें अपना निबंधन अवश्य करवा लेना चाहिए। निबंधन के लिए आय प्रमाण पत्र,आधार कार्ड, दिव्यांगता प्रमाण पत्र जिसके अंतर्गत कम से कम 40% दिव्यांग का होना अनिवार्य है। वही दिव्यांगता स्वरूप पासपोर्ट साइज में दो रंगीन फोटो की प्रति जमा करना है।

उन्होंने कहा कि पूर्व में कराए गए दिव्यांग जनों द्वारा निबंधन के आधार पर 517 लोगों के बीच शिविर लगाकर वितरण किया गया।वही दिव्यांग जनों के लिए निबंधन जारी है निबंधन करने वाले दिव्यांग जनों को आवश्यकता अनुसार कृत्रिम अंग एवं अन्य उपकरण की मुहैया कराई जा रही है। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि बिहार एवं केंद्र सरकार को दिव्यांग जनों को मिलने वाले मासिक प्रोत्साहन राशि को 400 से बढ़कर न्यूनतम तीन हजार रुपए दिए जाने की मांग की है ताकि दिव्यांग जन भी मर्यादा पूर्वक अपना भरण पोषण कर सके।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा