सेवा समायोजन मांग को लेकर बेल्ट्रॉन कर्मियो ने किया दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल

 








सहरसा,28 नवंम्बर (हि.स.)। जिला के भिन्न-भिन्न विभागों में कार्यरत बेल्ट्रॉन के सभी कर्मी अपने सेवा समायोजन के मांग को लेकर मंगलवार को दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल कर धरना-प्रदर्शन किया।इस अवसर पर पर बिहार राज डाटा एंट्री एवं कंप्यूटर ऑपरेटर संघ के आह्वान पर जिला इकाई सहरसा के सभी बेल्ट्रॉन कर्मी अपने सेवा समायोजन की मांग को लेकर आज से दो दिनों की हड़ताल पर हैं।

संघ के जिला सचिव रंजीत कुमार के नेतृत्व में संघ के सभी कर्मी स्टेडियम परिसर के बाहरी विभाग में धरना पर बैठे हैं। धरना को संबोधित कर संयोजक महेश कुमार वर्मा ने कहा कि विगत 25 वर्षों से हम लगातार सरकार एवं कार्यालय के आदेश अनुसार सरकारी कर्मी से कंधा मिलाकर काम करते आ रहे हैं। फिर भी सरकार समान काम के समान वेतन एवं हर सुविधा से वंचित रखा जा रहा है। संघ के अध्यक्ष देव कृष्ण झा, उपाध्यक्ष नेहा रंजन ने भी सरकार की इस गलत नीति का पुरजोर तरीका से विरोध किया।

संघ के प्रचार प्रसार प्रमुख रमेश कुमार सिंह ने कहा कि सरकार यदि हमारी मांगों पर अविलंब विचार नहीं करती है तो हम आगे सभी बेल्ट्रॉन कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा सकते हैं।इस मौके पर राकेश कुमार राय, मनीष,आनंद,दीपक,कन्हैया,संतोष,प्रेम कुमार, अमृतराज,नरेंद्र,तरुण कुमार सिंह,सुमित, प्रवीण, प्रेमशंकर, दयासागर,अमित कुमार,बबलू कुमार,पवन कुमार,घनश्याम जायसवाल, कार्मेंद्र कृष्णा चौधरी, डेजी कुमारी,रूबना प्रवीण, अमरजीत केसरी, सोनाली,आदित्य,वर्षा रानी, रूपा,सीमा,सुप्रिया सहित अन्य मौजूद थे।

ज्ञात हो कि बिहार राज्य डाटा एंट्री कंप्यूटर ऑपरेटर संघ के आह्वान पर विभागीय सेवा समायोजन हेतु स्टेडियम के बाहरी परिसर में विभिन्न मांगो को लेकर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन आयोजित किया गया।वही मुख्यमंत्री के नाम अपनी मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौपा गया। इसके साथ ही 6 नवंबर से 11 नवंबर तक काला बिल्ला लगाकर अपने संबंधित विभाग कार्यालय में कार्य सरकार के समक्ष अपना विरोध दर्ज किया गया।उन्होंने कहां कि फिर भी सरकार यदि हम लोगों की मांग पूरी नहीं करती है। तो बिहार राज्य एंट्री कंप्यूटर ऑपरेटर संघ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर भी जा सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय

/चंदा