अररिया के सिकटी में बाढ़ में ध्वस्त सड़क का बीडीओ ने किया निरीक्षण
फारबिसगंज/अररिया, 02जुलाई (हि.स.)। अररिया के सिकटी प्रखंड में बीडीओ परवेज आलम ने ठेंगापुर से सतवेर जाने वाली मध्य विद्यालय के समीप ध्वस्त सड़क का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण में सिकटी बीडीओ ने पाया कि प्रखंड का पश्चिमी भाग ठेंगापुर वार्ड दस उत्क्रमित मध्य विद्यालय के समीप पानी के दबाव में सड़क कट गयी है। जो सड़क पूर्व में आरडब्ल्यूडी से बना था। इस कारण आवागमन पूर्ण रूप से बाधित है।
इस क्रम में मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क के कटने से करीब दस हजार लोगों का आवागमन बाधित है। यह ग्रामीण सड़क विद्यालय परिसर से होकर सतवेर तक जाती है। पूर्व में भी ग्रामीणों के द्वारा उक्त स्थल पर पुल बनाने की मांग की गयी थी, लेकिन पुल निर्माण कार्य नहीं किया गया। आयी बाढ़ के पानी का दबाव सड़क नहीं झेल सकी व सड़क कट कर बह गयी।
बीडीओ ने लोगों को पुल निर्माण को लेकर वरीय अधिकारियों को सूचना देने व हर वैकल्पिक व्यवस्था मुहैया कराने की बात कही. इस दौरान उन्होंने प्रखंड क्षेत्र होकर बहने वाली नूना नदी के किनारे संभावित बाढ़ क्षेत्रों का भी निरीक्षण किया।
हिन्दुस्थान समाचार/ प्रिंस कुमार
/चंदा