आश्रम के बच्चों हेतु भिक्षा संग्रह, नदियामी में ग्रामीणों ने दिया सहयोग

 

दरभंगा, 04 दिसंबर (हि.स.)। जिले में तारडीह प्रखंड स्थित लगमा कुटी के महंत कृष्ण मोहन दास उर्फ़ बौवा भगवान शुक्रवार के दिन अपने परंपरागत सेवा प्रयास के तहत आश्रम में रह रहे बच्चों के लिए भिक्षा ग्रहण करने नदियामी गांव के बसाही टोल पहुंचे। वे अपने शिष्यों के साथ गांव–गांव जाकर भिक्षा स्वीकार करते हैं, ताकि आश्रम के बच्चों के भोजन और पालन-पोषण में समाज की सहभागी भावना बनी रहे।

आज नदियामी पहुंचने पर ग्रामीणों ने बौवा भगवान का गर्मजोशी से स्वागत किया और भिक्षा प्रदान कर धार्मिक कार्य में सहयोग दिया। इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख ग्रामीण में पुण्या नंद चौधरी, जितेंद्र झा, दया कान्त झा, बिनोद झा, श्रीकर कुमार झा, धीरेंद्र झा, कन्हैया चौधरी, नारायण जी, राजू चौधरी, सुनिल चौधरी, संजीव झा, शंकर झा और रवींद्र झा। ग्रामीणों ने बताया कि बौवा भगवान द्वारा चलाया जा रहा यह सेवा–कार्य समाज को जोड़ने वाला और सनातन परंपरा को जीवंत बनाए रखने वाला सराहनीय प्रयास है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Krishna Mohan Mishra