बारातियों के आतिशबाजी की चिंगारी से करीब बीस घर जले,लाखों का नुकसान
अररिया, 12 मार्च(हि.स.)। जिलें के सिकटी प्रखंड के ठेंगापुर गांव में सोमवार की देर रात विवाह समारोह में आतिशबाजी के दौरान निकली चिंगारी से डेढ़ दर्जन परिवारों के करीब बीस घर जलकर राख हो गया। घटना सिकटी प्रखंड क्षेत्र के ठेंगापुर पंचायत अंर्तगत जागीर पिपरा वार्ड नंबर 11 की है। जागीर पिपरा वार्ड नंबर 11 निवासी प्रदीप राय की बेटी की शादी कुर्साकांटा प्रखंड के सिकटिया गांव के अनिल सिंह पिता धीरेन्द्र सिंह से सोमवार को होना था। रात में जब बारात सिकटिया से जागीर पीपरा गांव आई।रात में जब दरवाजे पर बारात लगी तो बारातियों द्वारा हवाईदार पटाखा फोड़ा जाने लगा।इसी बीच पटाखा से निकली एक चिंगारी पड़ोस के कृष्णदेव सिंह के घर पर जा पड़ी और वह धू धूकर जलने लगा। जब तक लोगों की निगाह पड़ती आग विकराल हो चुकी थी।
ग्रामीण आग बुझाने का प्रयास करने लगे लेकिन इसी बीच पटाखे की चिंगारी उड़कर सुमन सिंह के घर के छप्पर पर जा गिरी और उसका छप्पर जलने लगा। बढ़ती आग को देखते हुए ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड कर्मियों को दी लेकिन घंटों इंतजार के बाद भी फायर ब्रिगेड कर्मी मौके पर नही पहुंच सके। ऐसे में बढ़ती आग ने पड़ोस के घरों में भी धर लिया। जिससे डेढ़ दर्जन परिवार का बीस घर जलकर राख हो गया ग्रामीणों के काफी देर के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया।
इस अगलगी की घटना में नगदी ,जेवर कपड़ा ,बर्तन,अनाज सहित एक करोड़ से अधिक की संम्पती जलने का अनुमान लगाया जा रहा है। घटना की सूचना पर सीओ मनीष चौधरी, बरदाहा थानाध्यक्ष विकास मौर्या, मुखिया प्रदीप कुमार झा उर्फ बबन झा, सरपंच प्रमोद मंडल, पूर्व सरपंच राजदेव राय, राजद प्रखंड अध्यक्ष विकास यादव, वार्ड सदस्य चंदन मंडल ने घटना स्थल पर पहुंच कर पीड़ित परिवार का जायजा लिया। सीओ मनीष चौधरी ने बताया कि घटना स्थल का जायजा लिया गया। प्रावधान के अनुरूप पीड़ित परिवारों को राहत मुहैया करायी जायेगी। फिलहाल 9800 रूपया का चेक पीड़ित परिवारों उपलब्ध कराया जा रहा है इधर आग के कारण सोमवार को शादी रोक दिया गया और मंगलवार को सुंदरनाथधाम शिव मंदिर में शादी हुई।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा