बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार का किया गया विरोध
बेतिया, 13 अगस्त (हि.स.)। बिहार बंगाली समिति बेतिया शाखा ने मंगलवार काे बैठक कर बांग्लादेश में हो रहे हिंदू अल्पसंख्यकों पर अत्याचार की घोर निंदा की। समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष मदन बनिक ने कहा जब कभी बांग्लादेश की सत्ता में उतार चढाव होते हैं तब हमारे हिंदू अल्पसंख्यक भाइयों को ही टारगेट कर उन्हें क्षति पहुंचाया जाता है,जो बिल्कुल असंवैधानिक है।
जिला अध्यक्ष राधाकांत देवनाथ ने कहा भारत सरकार को इस पर अविलंब पहल करने की आवश्यकता है, ताकि हमारे हिंदू भाइयों को वहां उचित सुरक्षा प्रदान हो सके। बैठक के दौरान उपस्थित एक वृद्ध कृष्णा पाल ने रोते हुए कहा कि जब फोन पर बांग्लादेश हमारे लोगों से बात हो रही है, तो उनके दु:ख को सुनकर हम काफी दुखित हो जा रहे हैं, हमारा कलेजा फट रहा है। लोगों ने कहाँ की आज हर पल हमारे लोगों की याद सता रही है। उन्होंने कहाँ की अगर उनपर अत्याचार बंद नहीं हुआ तो समिति के तत्वाधान मे आक्रोश मार्च निकाला जायेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक / चंदा कुमारी