खनन विभाग ने बालू लदी ट्रक को किया जब्त,चालक को भेजा जेल
पूर्वी चंपारण,18 मार्च(हि.स.)। जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र में एसएच 74 पर ओभर लोड बालू लदी ट्रक को खनन विभाग ने जब्त किया है। वही खनन निरीक्षक प्रिया कुमारी के आवेदन पर चालक व ट्रक पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है।
संग्रामपुर थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गये ट्रक चालक की पहचान ललितेश्वर प्रसाद सिंह गांव दिलावरपुर थाना बिदुपुर जिला वैशाली के रूप में हुई है,जिन्हें न्याययिक हिरासत में जेल भेज दिया गया ।वही ट्रक लदी बालू को जब्त कर मामले की जांच की जा रही हैं।
उल्लेखनीय है कि खनन विभाग व संग्रामपुर पुलिस की संयुक्त कारवाई में पिछले दस दिनों में दियारा क्षेत्र से अवैध बालू खनन कर ले जा रहे दो ट्रेक्टर व टेलर को पकड़ कार्रवाई किया हैं। जिससे अबैध खनन करने वाले बालू कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा