बालू लदे ट्रक की चपेट में आने से आठ साल की बच्ची की मौत
पूर्वी चंपारण,23 फरवरी(हि.स.)। जिले के चिरैया प्रखंड के ब्लॉक रोड में बालू लदे एक ओवरलोड ट्रक की चपेट में आने से आठ वर्षीया बच्ची घायल हो गई है। इलाज के दौरान बच्ची मौत हो गई। मृतका पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र बनकट चिउटाहा गांव निवासी अनिल मुखिया की पुत्री अनु कुमारी है।
बताया गया कि शुक्रवार की शाम अनु अपने माता- पिता के साथ बाइक से घोड़ासहन के निमोईया गांव स्थित अपने मामा के घर से आ रही थी। इसी क्रम में चिरैया ब्लॉक रोड में जर्जर सड़क बाइक से नीचे गिर गई। इसी दौरान बालू लदे ओवरलोड ट्रक की चपेट में आने से वह घायल हो गई है और अस्पताल पहुंचने के बाद उसकी मौत हो गयी।घटना के बाद ट्रक चालक ने ट्रक को छोड़ भागने की कोशिश की लेकिन लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
पकड़ा गया चालक अच्छेलाल प्रसाद यादव मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के हराज गांव का निवासी है जो घटना के समय मोतिहारी से बालू लेकर घोड़ासहन की ओर जा रहा था।
प्रभारी थानाध्यक्ष केशव सिंह ने बताया कि घटना में शामिल ट्रक को जब्त कर लिया गया है। खराब सड़क के कारण यह दुर्घटना हुई है।
हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा