बैरगाछी पुलिस ने लापता 50 वर्षीय भागीरथ राय को यूपी वृंदावन से किया सकुशल बरामद
अररिया, 22दिसंबर(हि.स.)। अररिया की बैरगाछी ओपी थाना पुलिस ने एक माह पूर्व लापता हुए 50 वर्षीय भागीरथ राय को उत्तरप्रदेश के वृंदावन धाम से सकुशल बरामद किया है।बैरगाछी ओपी थाना पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान का सहारा लेते हुए भागीरथ राय का पता लगाकर उसे वृंदावन धाम से सकुशल शुक्रवार को थाना लाया।जहां परिजन को सूचित करने के बाद उसे बुलाकर उन्हें सौंप दिया गया।
बरामद भागीरथ राय ने बताया कि वे स्वेच्छा से वृंदावन धाम गए थे। परिजन ने इसी साल 25 नवंबर को बैरगाछी ओपी में थाना कांड संख्या -1126/2023 में अपहरण किए जाने की आशंका जाहिर करते हुए मामला दर्ज कराया था।50 साल के भागीरथ राय ने अपहरण की आशंका को सिरे से खारिज करते हुए अपने मन से वृंदावनधाम जाने की बात कही।भागीरथ राय पिता - जनार्दन राय कुर्साकांटा के रहटमीना गांव के रहने वाले हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा