देशी शराब के साथ दो लोग पकड़ायें, वाहन जांच में लगाया 42 हजार का जुर्माना

 


पश्चिम चम्पारण(बगहा) ,9 मार्च (हि.स.)। बगहा पुलिस जिला ने 24 घंटा में दो लोगों की गिरफ्तारी की है, जिसमें कुल-16 वारंट का निष्पादन किया गया है,जिसमें जमानतीय 05 और अजमानतीय 11 हैं। उक्त जानकारी बगहा पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज ने प्रेस रिलीज जारी कर शनिवार को दी।उन्होंने बताया कि बगहा पुलिस जिला अंतर्गत पटखौली थाना द्वारा शराब रखने के मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया और 05 लीटर देशी शराब बरामद किया गया।

वाल्मीकिनगर थाना ने शराब रखने के मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। बगहा पुलिस द्वारा बीते 07 मार्च को अपराध नियंत्रण हेतु संघन वाहन जांच किया गया। जांच के क्रम में रामनगर थाना ने 20 हजार, धनहा थाना ने सात हजार,पटखौली थाना ने 6 हजार, यातायात थाना ने चार हजार, बगहा थाना ने तीन हजार , चौतरवा थाना द्वारा दो हजार, इस प्रकार कुल-42 हजार रुपया का जुर्माना लगाया गया।

हिन्दुस्थान समाचार /अरविंद नाथ तिवारी/चंदा