बगहा पुलिस जिला में चार ओपी पूर्ण थाना में उत्क्रमित हुआ,आपराधिक वारदातों को रोकने में होगी सहूलियत :एसपी

 




पश्चिम चंपारण(बगहा), 3 मार्च(हि.स.)। बगहा पुलिस जिला के चार ओपी को रविवार को थाना में अपग्रेड कर दिया गया, जिसमें पटखौली,बथवरिया, भैरोगंज और चिउटांहा ओपी शामिल है। पटखौली ओपी का पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज ने अपग्रेड कर थाना का उद्घाटन किया, तो वही भैरोगंज ओपी का उदघाटन कर सहायक थाना में अपग्रेड अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बगहा कुमार देवेन्द्र ने की, जबकि बथवरिया ओपी को पुलिस निरीक्षण रामनगर राजेश कुमार ने अपग्रेड कर थाना का उदघाटन किया। ओपी को थाना में उत्क्रमित करते हुए समारोह पूर्वक इसका उद्घाटन किया गया।

एसपी सुशांत कुमार सरोज ने उद्घाटन के समय कहा कि ओपी से थाना में अपग्रेड होने पर अपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण मिलेगी तथा विधि व्यवस्था संधारण की मजबूती मिलेगी। सुरक्षा को लेकर जिला के इन चार ओपी को थाना के रूप में उत्क्रमित किया गया है।इससे न केवल आपराधिक वारदातों को रोकने में सहूलियत होगी,बल्कि मामलों के निष्पादन में भी गति आयेगी।

गौरतलब हो कि लगभग चार दशक से उक्त चार ओपी का संचालन होते आ रहा था, किन्तु अब थाना में अपग्रेड हो जाने से पुलिस पदाधिकारियों के साथ क्षेत्र के लोगों को भी काफी सहुलियत होगी।

हिन्दुस्थान समाचार /अरविंद नाथ तिवारी/चंदा