बगहा में सीएसपी संचालक का अपहरण,15 लाख रुपया फिरौती की मांग
पुलिस एक युवक को हिरासत में लेकर कर रही है पूछताछ
पश्चिम चंपारण(बगहा), 30 नवम्बर(हि.स.)। बगहा पुलिस जिला बगहा नगर के पटखौली ओपी थाना क्षेत्र में सेंट्रल बैंक आफ इंडिया के एक सीएसपी संचालक का अपहरण बुधवार की देर शाम होने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में पुलिस अपहृत के पिता नरवाल बरवाल पंचायत के बरवाल निवासी अवधकिशोर प्रसाद के लिखित आवेदन पर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
समाचार के मुताबिक अपहृत बुधवार की दोपहर घर से बगहा के लिए निकला था, देर रात होने के बाद भी घर पर नहीं लौटातब सीएसपी संचालक के परिजन से उसकी खोजबीन शुरू कर दी थी। ग्रामीणों के मुताबिक राजकुमार के एक दोस्त रौशन कुमार के पास फिरौती के लिए मैसेज आ गया।
अपराधियों ने राजकुमार के मोबाइल से ही 15 लाख रुपए फिरौती की मांग की है।इस मामले में पुलिस ने बगहा पटखौली ओपी मे एफआईआर दर्ज करके एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं बगहा एसडीपीओ कुमार देवेंद्र ने बताया कि सीएसपी संचालक राजकुमार के पिता अवध किशोर प्रसाद के आवेदन पर पटखौली ओपी में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि पुलिस की विशेष टीम मामले के उद्वेदन में लगी हुई है।अपहरण का मामला सामने आने के बाद से लगातार छापेमारी चल रही है। उन्होंने कहा है कि जल्द मामले का उद्वेदन किया जाएगा। वहीं दुसरी तरफ गुरुवार की सुबह में परिजनों ने अपह्रत राजकुमार के बाइक को बगहा रेलवे स्टेशन के पीछे से बरामद किया है।
हिन्दुस्थान समाचार /अरविंद नाथ तिवारी/चंदा