*बगहा मद्य निषेध उत्पाद थाना के पास देशी-विदेशी शराब की असंख्य रेपर औऱ पाउच का ढ़ेर मिला*
पश्चिम चंपारण(बगहा),20जनवरी(हि.स.)।बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद बगहा अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित मद्य निषेध उत्पाद थाना के पास देशी औऱ विदेशी शराब की असंख्य रेपर औऱ पाउच का ढ़ेर जमा हुआ मिला है,जो चौकानें वाली बात है। हालांकि थानाकर्मियों से पुछे जाने पर यह कहा जा रहा है की जल्द इसे हटवाया जायेगा, साफ़ सफ़ाई की जायेगी औऱ शराब पीकर पाउच फेंकने वाले शरारती तत्वों पर निगरानी रखी जायेगी।
उल्लेखनीय है की पूर्ण शराब बंदी वाले राज्य बिहार के बगहा सिविल SDO कोर्ट कैंप्स में स्थित मद्य निषेध उत्पाद थाना के ठीक पीछे देशी औऱ विदेशी शराब की कई खाली रेपर औऱ पाउच फेंके जाने पर लोग शराब बंदी पर सवाल खड़ा क़र रहें और उत्पाद थाना पुलिस की कार्रवाई कों कटघरे में खड़ा क़र रहें हैं।हालांकि इसकी सूचना पर उत्पाद थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने मामले का संज्ञान लेते हुए इसपर रोक समेत कार्रवाई का भरोसा दिलाया है ,लेकिन जिस तरह शराबबंदी का यहाँ माखौल उड़ रहा है,उससे सिस्टम पर सवाल लाजमी है।
थानाकर्मियों द्वारा बताया जा रहा है की आस पास की दुकानों से फेंका जा रहा है। वहीं सामाजिक कार्यकर्त्ता इसे सिस्टम की नाकामी बता रहें और कार्रवाई की मांग क़र रहें हैं।ज्ञात हो किअप्रैल 2023 में बिहार सरकार ने राज्य के 36 अनुमंडल में नए उत्पाद थाना खोलने की अधिसूचना जारी की थी,जिसमें बगहा अनुमंडल परिसर में एक स्थापित है,जिसका उद्देश्य था बगहा पुलिस जिला में शराबबंदी कानून को और अधिक सख्ती से लागू करना, अवैध शराब तस्करी की निगरानी करना और नशा मुक्ति को बढ़ावा देना ,जो लोगों के अनुसार असफल दिखाई पड़ रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/अरविंद नाथ तिवारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द नाथ तिवारी