बगहा के भाजपा विधायक राम सिंह ने दलित वस्ती में शिविर लगवाकर लोगों का आयुष्मान कार्ड बनवाया।

 


पश्चिम चंपारण(बगहा), 2 दिसम्बर(हि.स.)।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भजपा द्वारा चलाये जा रहे सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को बगहा विधानसभा के बड़गांव पंचायत बड़गांव ग्राम के महादलित वस्ति वार्ड नं-9 में बगहा के भाजपा विधायक राम सिंह ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर आयुष्मान कार्ड शिविर का आयोजन किया।

आयोजन दौरान विधायक ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि देश का कोई भी गरीब पैसा के अभाव में स्वास्थ्य लाभ से वंचित नहीं रहे। इस आयुष्मान कार्ड से गरीबी रेखा से नीचे के लोगों को 5 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा किया गया है, जिसके अंतर्गत आयुष्मान कार्ड लाभार्थियों को 5 लाख तक का निशुल्क ईलाज हो पायेगा, जिससे गरीब एवं पिछड़े वर्ग के लोग सुगमता पूर्वक स्वास्थ्य लाभ ले सकेंगे।

आगे विधायक राम सिंह ने लोगों को बताया कि प्रधानमंत्री का यह सोच गरीबों के लिए लाभकारी है, इस दौरान विधायक ने विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का निरीक्षण किया। ग्राम पंचायत राज मेहुड़ा के मेहुड़ा पंचायत सरकार भवन में केंद्र सरकार द्वारा चलाये जा रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी और सकारात्मक सोच का परिणाम है कि इस कार्यक्रम में अनेकों जन कल्याणकारी योजनाओं का शिविर लगाकर रजिस्ट्रेशन किया गया।

इस जन कल्याणकारी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री उज्वला योजना, स्वास्थ शिविर, भारतीय डाक विभाग से सुविधाओं से संबंधित शिविर आदि अनेक योजनाओं से संबंधित शिविर का आयोजन किया गया।विधायक राम सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम से अनेकों लोगों को लाभ एवं सुविधाएं मिलेंगी।कार्यक्रम में सुनील दत्त पांडेय, नागेंद्र सहनी, सूर्य प्रसाद सिंह, मुखिया विनोद कुमार सिंह, भूलन सह, ब्रजभूषण सिंह, दुर्वाशा सिंह, गौरीशंकर सिंह, अरविंद सिंह, मंजय निराला, उपेंद्र प्रसाद एवं भाजपा कार्यकर्ता सहित ग्रामीण लोग उपस्थित रहें।

हिन्दुस्थान समाचार /अरविंद नाथ तिवारी/चंदा