गंडक नदी के बाढ में बहकर आया मृग शावक

 


पूर्वी चंपारण, 30 सितम्बर (हि.स.)।

गंडक नदी जलस्तर वृद्धि के बाद आयी बाढ़ के पानी में संग्रामपुर विन्दटोली के समीप बह कर मृग का शावक आ गया। जिसे अरेराज एसडीएम अरुण कुमार व डीएसपी रंजन कुमार ने अपने देख रेख में ले लिया। डीएसपी ने बताया कि शावक का मेडिकल जांच के उपरांत वन विभाग को सौप दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार