घोड़े पर लदे शराब के साथ धंधेबाज धराया
बेतिया, 13 जनवरी (हि.स.)। बेतिया पुलिस जिला अंतर्गत नौतन पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी के दौरान मकरी टोला से एक घोड़ा सहित उन्तीस लीटर विदेशी शराब को जब्त किया है। साथ ही ब्रह्म टोला दक्षिण तेल्हुआ निवासी रंगलाल यादव शराब धंधेबाज को भी पुलिस ने दबोच लिया है।
थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि मंगलवार की सुबह एक धंधेबाज घोड़े पर शराब की खेप लेकर दियारा से चला है। पुलिस सूचना के आलोक में धंधेबाज को पकड़ने की फिराक में जुट गई। धंधेबाज परसौनी के सरेह से होते डबरिया मकरी टोला पहुंचा,जहां पुलिस ने कारवाई करते हुए धंधेबाज को घोड़ा व शराब सहित दबोच लिया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गए धंधेबाज से पूछताछ के बाद कांड अंकित कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।वहीं पकड़े गए घोड़े को किसी किसान के पास भेजने की तैयारी चल रही है।
पुलिस ने विगत वर्ष भी दो घोड़े को शराब के साथ पकड़ा था,जिसमें पुलिस को देख धंधेबाज घोड़ा व शराब छोड़ फरार हो गए थे।यहां घोड़े से शराब की ढुलाई जोरों पर चल रही है। पुलिस धंधेबाजों की तलाश में सड़क पर चल रही है तो धंधेबाज घोड़े से खेतों की मेड़ से शराब की तस्करी में लगे हैं। फिलहाल पुलिस धंधेबाजों पर नकेल कसने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक