शिविर में सौ से अधिक लाभुकों का बनाया गया आयुष्मान कार्ड

 




अररिया 24 सितम्बर (हि.स.)।

फारबिसगंज नगर परिषद में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत किए जा रहे विविध कार्यक्रम के तहत मंगलवार को शिविर लगाकर लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया।

शिविर का आयोजन भारतीय जनता पार्टी की ओर से किया गया था,जिसमे सौ से अधिक लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया।मौके पर स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन किया गया,जहां मौजूद चिकित्सकों से लोगों ने निःशुल्क स्वास्थ्य जांच करवाया और चिकित्सकों से समुचित परामर्श प्राप्त किया।

आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी,मुख्य पार्षद वीणा देवी,भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष चांदनी सिंह,नम्रता सिंह,प्रताप नारायण मंडल,अभिनंदन शशि,भाजपा नगर अध्यक्ष रजत कुमार सिंह आदि मौजूद थे।मौके पर आयोजित कार्यक्रम का संचालन नगर अध्यक्ष रजत कुमार सिंह ने किया।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर