अवरोध को हटाने के लिए समीक्षात्मक बैठक

 


समस्तीपुर, 5 दिसंबर (हि.स.)। मुख्य सचिव के निरीक्षण उपरांत एवं दिए गए निर्देशों के अनुसार शुक्रवार को जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा द्वारा समाहरणालय सभागार में ताजपुर बख्तियारपुर फोरलेन के निर्माण में आ रहे अवरोध को हटाने के संबंध में समीक्षात्मक बैठक की गई ।

बैठक के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित अनुमंडल पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी को अविलंब निर्माण कार्य में आ रहे अवरोध को दूर करने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। जिससे निर्धारित समयावधि में फोरलेन का निर्माण किया जा सके।

बैठक में अपर समाहर्ता समस्तीपुर ब्रजेश कुमार , जिला भू- अर्जन पदाधिकारी प्रवीण कुमार सहित सभी संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / त्रिलोकनाथ उपाध्याय