लैंगिक समानता एवं लिंग आधारित हिंसा को रोकने को लेकर निकाली गयी जागरूकता रैली
सहरसा,25 नवंबर (हि.स.)। महिला विकास निगम एवं जीविका के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को विकास भवन सभागार परिसर से जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। नई पहल चेतना के अंतर्गत लैंगिक समानता एवं लिंग आधारित हिंसा को रोकने संबंधी मुद्दे को लेकर रैली एवं शपथ ग्रहण का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत शपथ दिलाई गई कि आज नई चेतना अभियान के प्रथम दिवस पर हम शपथ लेते हैं कि हिंसा के खिलाफ आवाज उठाएंगे।साथ ही कभी मुकदर्शक बनकर नहीं रहेंगे। हम शपथ लेते हैं की सहायता मांगने और एवं सहायता देने में पीछे नहीं रहेंगे और सबको हिंसा के खिलाफ जोड़ेंगे। हम शपथ लेते हैं कि सबके साथ समान व्यवहार करेंगे और इसकी शुरुआत हम अपने घर से करेंगे। हम शपथ लेते हैं कि लिंग आधारित हिंसा के खिलाफ चुप्पी को तोड़ेंगे।
महिला विकास निगम के केंद्र प्रशासिका मुक्ति श्रीवास्तव एवं आईसीडीएस की डीपीओ कुमारी पुष्पा ने बताया कि लैंगिक समानता एवं लिंग आधारित हिंसा को रोकने को लेकर 25 नवंबर से 20 दिसंबर तक पखवाड़ा आयोजन जिले के विभिन्न प्रखंडों में कार्यक्रम चलाया जाएगा। जिसमें सेविका सहायिका एवं जीविका दीदियों द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जा रहा है। इस अवसर पर जिलाधिकारी, आरक्षी अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, महिला विकास निगम के राज्य प्रतिनिधि अरुण कुमार चौधरी एवं उपेंद्र कुमार सिंह सहित जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी,जीविका डीपीएम, सामाजिक विकास प्रबंध बाल विकास परियोजना सहित अन्य मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय
/चंदा