फोर्टीफाइड चावल से संबधित जागरूकता अभियान का हुआ आयोजन

 


अररिया, 29 नवंबर(हि.स.)। विश्व खाद्य कार्यक्रम के तहत फारबिसगंज प्रखंड स्थित प्राथमिक विद्यालय छुरछुरिया में बुधवार को फोर्टिफाइड चावल से संबंधित प्रचार प्रसार अभियान का आयोजन किया गया। इस जगरूकता अभियान में वर्ल्ड फूड प्रोग्राम से जागरूकता प्रशिक्षक अंबर मिश्रा एवं सहायक प्रशिक्षक मोजम्मिल हुसैन मौजूद रहे और अभियान को लेकर ग्रामीणों और बच्चों को जानकारी दी।बच्चों और ग्रामीणों को मुख्य रूप से प्रोजेक्टर के माध्यम से बच्चों को फोर्टीफाइड राइस के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही विद्यालय के चिह्नित 80 बच्चों के बीच फोर्टीफाइड राइस से संबधित पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इन सभी गतिविधियों के बाद विद्यालय के पोषक क्षेत्र में विद्यालय के प्रधान शिक्षिका फ़रहत बानो ने इस अभियान के लिए विद्यालय स्तर पर चिह्नित नोडल शिक्षक रंजेश कुमार, प्रहलाद कुमार, राम कुमार, बेचन ऋषिदेव, मध्याह्न भोजन प्रखंड साधनसेवी पंकज वर्मा सहित विद्यालय में वर्ग एक से पांच के सभी छात्र एवं छात्राएं, विद्यालय की रसोइया, वार्ड सदस्य, जनवितरण प्रणाली के विक्रेता के द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन भी किया गया। इसी क्रम में टीम के द्वारा बच्चों के बीच आकर्षक उपहार के साथ फल एवं बिस्किट का वितरण किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा