अवैध रूप से ले जाया जा रहा 70 बोरी खाद जब्त
Nov 28, 2024, 17:20 IST
किशनगंज,28नवंबर(हि.स.)। सदर थाना क्षेत्र के कदमरसुल के पास किशनगंज-बहादुरगंज पथ पर गुरुवार को कृषि विभाग की टीम ने सदर थाना की पुलिस के सहयोग से 70 बोरी यूरिया खाद जब्त किया है। जब्त खाद अवैध रूप से ले जाया जा रहा था,जिसे बंगाल की ओर से लाया जा रहा था। मामले में सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज किए जाने की प्रक्रिया जारी थी। टीम में कृषि समन्वयक सह उर्वरक निरीक्षक मंजर अली शामिल थे। खाद एक ट्रक से ले जाया जा था था। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार की गई। कृषि विभाग को अवैध रूप से खाद ले जाए जाने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही अनुमंडल कृषि पदाधिकारी वरुण कुमार के निर्देश पर तलाशी अभियान चलाते हुए उक्त कार्रवाई की गई।
हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह