अवैध बालू लदा तीन ट्रैक्टर एवं छह मोटरसाईकिल जब्त

 




किशनगंज,25दिसंबर(हि.स.)। खान निरीक्षक किशनगंज एवं पोठिया थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से अवैध बालू खनन, परिवहन एवं चोरी के विरूद्ध जिले के पानबाड़ा में छापामारी की। छापेमारी के क्रम अवैध बालू खनन कर चोरी कर ले जा रहे तीन ट्रैक्टर को जब्त किया गया। तत्पश्चात् अज्ञात 25 से 30 व्यक्ति एवं 10 से 15 मोटरसाईकिल पर सवार करीब 20 से 25 व्यक्ति मिलकर जब्त् किये गये उक्त तीनों ट्रैक्टर को छुडाने हेतु गाली-गलौज करते हुए छापामारी दल को धक्का-मुक्की करने लगे।

छापेमारी दल के अतिरिक्त बलों को देखकर अज्ञात व्यक्ति भागने में सफल रहे, घटना स्थल से 06 मोटरसाईकिल को जब्त किया गया। सोमवार को किशनगंज पुलिस द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि खनन निरीक्षक किशनगंज के टंकित आवेदन पर थाना कांड संख्या दर्ज कर खान एवं खनिज अधिनियम-1957 एवं 56 बिहार खनिज समानुदान अवैध खनन, परिवहन, भंडारण निवारण विनियमन-2019 तथा 15 पर्यावरण संरक्षण अधिनियम-1986 के अन्तर्गत कांड दर्ज किया गया। कांड के अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/चंदा