फारबिसगंज ने आरा को पांच विकेट से पराजित कर एएसआर कप पर किया कब्जा

 


अररिया 21 दिसम्बर(हि.स.)।

फारबिसगंज हवाई अड्डा के मैदान में पूर्व क्रिकेटर अमन सिंह राजपूत और शरीम अकरम की स्मृति में आयोजित एएसआर कप सीजन छह का फाइनल मैच फारबिसगंज की एमएससीसी ने जीत लिया।रविवार को खेले गए फाइनल मैच में एमएससीसी फारबिसगंज ने अतुल इलेवन आरा को पांच विकेट से पराजित किया।

आरा के कप्तान हर्ष यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया।पहले बल्लेबाजी करते हुए आरा की टीम निर्धारित 20 ओवर के मैच में अपने नौ विकेट खोकर 176 रन बनाए।जिसमें मनीष यादव ने 21 गेंदों पर 39 रन,उत्कर्ष यादव ने 21 गेंदों पर 29, करण राज ने 17 गेंदों पर 21 और प्रियांशु ने 9 गेंदों का सामना कर 24 रन बनाए।जबकि फारबिसगंज की ओर से विशाल ने 32 रन देकर 3,आयुष पाल ने 31 रन देकर 2 और राजा हुस्न एवं कल्की ने एक एक विकेट हासिल किया।लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी फारबिसगंज की टीम ने 15 ओवर में ही अपने पांच विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।फारबिसगंज की ओर से कासिम ने 16 गेंदों पर नाबाद 64 रन बनाए।वहीं शुभम ने मैच का समापन जोरदार छक्का मारकर किया।

मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर स्थानीय विधायक मनोज विश्वास,विशिष्ट अतिथि के तौर पर एसडीएम रंजीत कुमार रंजन,एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा,थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह,कारोबारी विजय प्रकाश,कार्तिक सिंह,हरीश अग्रवाल आदि ने विजेता और उप विजेता टीम के साथ मैन ऑफ द सीरीज, मैन ऑफ द मैच,बेस्ट फील्डर,बेस्ट बॉलर,बेस्ट बैट्समैन,बेस्ट अंडर 19 खिलाड़ी बेस्ट विकेट कीपर का अवॉर्ड प्रदान किया। मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड कासिम को ट्रॉफी के साथ 21 हजार और मैन ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड गुलशन राजा और उत्कर्ष यादव को संयुक्त रूप से पल्सर 220 सीसी बाइक प्रदान किया गया।

इससे पहले ग्रैंड फिनाले का ओपनिंग जोरदार रही। पाई वर्ल्ड स्कूल के बच्चों ने मनमोहक ढंग से रंगारंग शारीरिक कौशल का प्रदर्शन किया।मैच को देखने के लिए हवाई अड्डा के मैदान में बीस हजार से अधिक दर्शक उमड़े।मौजूद अतिथियों ने टूर्नामेंट की सराहना की,वहीं मुख्य आयोजक भास्कर सिंह ने सबों का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया और अगले सीजन सात के लिए ईनामी राशि के रूप में विजेता टीम को पांच और उप विजेता टीम को तीन लाख रूपये नगद के साथ हरेक विधा के लिए नगद राशि और ईनाम होने की जानकारी दी।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर