जाड़े की आहट होते ही चौक चौराहे पर सजी गर्म कपड़े की दुकान
सहरसा,29 नवंबर (हि.स.)। जाड़े का मौसम आगाज होते ही गर्म कपड़े की दुकान चौक चौराहे पर चारों ओर सज गई है।शहर के महिला कॉलेज रोड स्थित पानी टंकी के बगल में विगत 6 वर्षों से गर्म कपड़े एवं कंबल की दुकान लगाई जा रही है।गर्म कंबल के व्यापारी इब्ले हसन ने बताया कि हमारे यहां पानीपत फैक्ट्री से निर्मित सभी कंंबल एवं गर्म कपड़े की आपूर्ति की जाती है। जिसके कारण लोगों को काफी किफायती दर में उपलब्ध कराया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इस दुकान पर कंंबल, बाल रजाई, दरी, तकिया, झूला, पालना, बेबी कंबल,एसी गर्म चादर एवं सर्दी का सारा सामान सस्ते दरों पर उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि मध्यम वर्गीय परिवार बड़े-बड़े मॉल एवं दुकानों में बढे हुए कीमतों के कारण जाने से असमर्थ हैं। जहां लोगों को अधिक कीमत विभिन्न प्रकार के टैक्स देने पड़ते हैं। जिसके कारण गर्म कपड़ों की कीमत अधिक बढ़ जाती है। जिसे देखते हुए विगत 6 वर्षों से सीधे फैक्ट्री से माल लाकर ग्राहकों को आपूर्ति की जाती है।
उन्होंने कहा कि काफी किफायती एवं रंग की गारंटी रहने के कारण लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गर्म कंबल एवं गर्म कपड़े की विभिन्न आकर्षक डिजाइन एवं रंगों में उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि शहर में रहुआमनी बरियाही, यादव चौक एवं पानी टंकी के बगल में दुकान लगी है। जहां ₹300 किलोग्राम से लेकर 600 किलोग्राम तक कंबल की बिक्री की जाती है।वही नईम मल्लिक, इबरान अंसारी, कासिम अंसारी,शमीम अंसारी, रामकुमार एवं महेंद्र शर्मा ने बताया कि मजबूत एवं टिकाऊ समान रहने के कारण ग्रामीण क्षेत्र से काफी ग्राहक संतुष्ट होकर कंंबल एवं गर्म कपड़े खरीद रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय
/चंदा