आर्म्स लाइशेंसधारियों का किया गया भौतिक सत्यापन

 




किशनगंज,13 मार्च(हि.स.)। सदर थाना परिसर में बुधवार को सदर थाना अंतर्गत आने वाले आर्म्स लाइशेंसधारियों का भौतिक सत्यापन किया गया। सीओ राहुल कुमार व सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार की मौजूदगी में आर्म्स का सत्यापन किया गया।

गौर करे कि बुधवार से शुरू हुआ आर्म्स का भौतिक सत्यापन जो 15 मार्च तक चलेगा। कुल 109 लाइशेंसधारियों का सत्यापन होना है। लाइसेंस के सत्यापन को लेकर थाना में लोगों की भीड़ जुटी थी।

हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/चंदा