देशी पिस्टल और मैगजीन के साथ एक अपराधी गिरफ्तार
Dec 31, 2025, 19:20 IST
कटिहार, 31 दिसंबर (हि.स.)। मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत अपराध की योजना बनाते हुए हथियार के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर सवार होकर अवैध हथियार लेकर दलन ओवर ब्रीज की ओर जा रहा है।
थानाध्यक्ष ने अपने बल के साथ वाहन चेकिंग अभियान चलाया और एक व्यक्ति को दो पिस्टल और एक अतिरिक्त मैगजीन के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त राहुल कुमार सिंह (23), सिरसा पुराना टोला थाना मुफ्फसिल जिला कटिहार का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त के पास से दो देशी पिस्टल, एक मैगजीन और एक मोटरसाइकिल बरामद कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह