अरेराज एसडीएम ने संस्कृत विषय में किया टाॅप,उपराष्ट्रपति ने दिया गोल्ड मेडल
Feb 20, 2024, 18:47 IST
पूर्वी चंपारण,20 फरवरी(हि.स.)।जिले के अरेराज अनुमंडल एसडीओ अरूण कुमार ने संस्कृत परा स्नातक में टॉप किया है। पांडेय के इस उपलब्धि पर दिल्ली के मैदानगढी स्थित इग्नू मैदान में भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप घनखड़ और इग्नू कुलपति नागेश्वर राय ने गोल्ड मेडल देकर उन्हे सम्मानित किया है।
अरेराज एसडीओ अरुण कुमार को गोल्ड मेडल मिलने के बाद बधाइयों का तांता लगा हुआ है। एसडीओ अरूण कुमार ने इग्नू के 2022-24 सत्र में संस्कृत विषय मे पूरे देश में टॉप स्थान प्राप्त किया है।
हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा