हथियार के साथ दो बदमाश गिरफ्तार
भागलपुर, 01 जनवरी (हि.स.)। जिले के सुलतानगंज थाना अंतर्गत 02 व्यक्ति को 02 जिन्दा बम, 01 देशी पिस्टल, 16 जिंदा कारतूस एवं 02 मैगजीन तथा नशे के टैबलेट के साथ गिरफ्तार किया गया है।
उक्त आशय की जानकारी गुरुवार को भागलपुर एसएसपी कार्यालय के हवाले से दी गई। बताया गया कि बीते को वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार, पुलिस अधीक्षक नगर के निगरानी एवं पुलिस उपाधीक्षक, विधि व्यवस्था के नेतृत्व में विशेष समकालीन अभियान के तहत छापेमारी की जा रही थी।
इसी क्रम में सुलतानगंज थाना द्वारा संयुक्त कार्रवाई के दौरान रानू कुमार उर्फ रानू मंडल के घर से 02 जिन्दा बम, 01 देशी पिस्टल, 16 जिंदा कारतूस, 02 मैगजीन तथा नशे के टैबलेट के साथ गिरफ्तार किया गया एवं इनके निशानदेही पर कारोबार में सम्मिलित सुमन कुमार उर्फ बेलन सिंह को विधिवत गिरफ्तार किया गया। पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था के नेतृत्व में छापेमारी दल थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार साह सुलतानगंज, पुलिस अवसर निरीक्षक बिशुनदेव कुमार, अक्षय कुमार, रामानुज कुमार और सिपाही रोहित कुमार शामिल थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर