अररिया गलगलिया रेल खंड के निरीक्षण के लिए पहुंचे सीआरएस

 




किशनगंज , 29अप्रैल (हि.स.)। काफी अरसे के इंतजार के बाद लोगो को रेल की सौगात मिली है। अररिया-गलगलिया रेल खंड का निरीक्षण के लिए सोमवार को एक बड़ी टीम के साथ सीआरएस ठाकुरगंज पहुंचे।

इस दौरान अधिकारियों ने ठाकुरगंज में पटरी के पैंच तक को खुलवा कर जांच किया। लोगों के चेहरे पर मुस्कान इस बात को लेकर आई की लम्बे अरसे के बाद अब कुछ ही समय बाद रेल का परिचालन शुरू हो जायेगा जिससे लोग लम्बी दूरी को कम समय में तय कर पायेंगे। इस दौरान रेलवे फाटक ठाकुरगंज के रेल रोड पर भी जाम की समस्या को देखते हुए आर.ओ.बी की संभावना पर विचार करने का भी निर्देश दिए।

हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/गोविन्द