साहसमल पंचायत में सखी वार्ता का आयोजन, निकली रैली
अररिया 11दिसंबर(हि.स.)।अररिया प्रखंड के साहसमल पंचायत में सोमवार को सखी वार्ता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जीविका दीदियों से पंचायत,गॉव स्तर पर लिंग आधारित हिंसा को रोकने के मुद्दों पर वार्ता की गयी। वार्ता के क्रम में बताया गया कि आस-पास में महिलाओ से संबंधित किसी भी प्रकार की हिंसा होने पर अविलंब महिला विकास निगम के जिला स्थित कार्यालय को अवश्य सूचित करें। इस तरह घटना की सूचना फोन कॉल के माध्यम से भी दी सकती।
नयी चेतना-पहल बदलाव के तहत लिंग समानता,दहेज प्रथा,महिलाओ से संबंधित किसी भी प्रकार समस्या में उचित सहायता हेतु महिला विकास निगम के जिला स्थित कार्यालय और उपलब्ध कराये गए मोबाइल नंबर पर संपर्क करने की जानकारी दी गयी एवं रैली निकालकर गॉव में लोगों को जागरूक भी किया गया। मौके पर जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक, जिला प्रबंधक, महिला विकास निगम के जिला मिशन समन्वयक, लैंगिक विशेषज्ञ एवं बड़ी संख्या में जीविका की दीदी उपस्थित थी।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा